Home छत्तीसगढ़ मास्क ना लगाने पर की गई चालानी कार्रवाई बने 30 प्रकरण

मास्क ना लगाने पर की गई चालानी कार्रवाई बने 30 प्रकरण

टीम द्वारा दुकान मालिकों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें के लिये निर्देश दिये

not applying masks
chaalaanee kaarravaee

बलौदाबाजार– कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज राजस्व विभाग,नगर पालिका परिषद एवं पुलिस विभाग की सँयुक्त टीम ने आज जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहे सहित बाजारों में बिना मास्क लगाये व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी। प्रमुख चौक चौराहो में गार्डन चौक,दशहरा मैदान,बस स्टैंड चौपाटी सहित सदर बाजार शामिल है। जिसके तहत आज 30 प्रकरणों पर 3000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

लॉकडाउन के चौथे दिन महासमुंद शहर में 20 लोग का किया गया चालान

नमक का अवैध विक्रय करने वालों संस्थानों पर 62 हजार रूपए का जुर्माना-

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

इस दौरान टीम द्वारा दुकान मालिकों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें के लिये निर्देश दिये गये है। साथ ही बिना मास्क लगाये हुए ग्राहकों को समान ना देने के लिए प्रेरित किये गये है। उक्त कार्रवाई बलौदाबाजार एसडीएम एवं इंसिडेंट कमांडर देवेश ध्रुव के मार्गदर्शन में तहसीलदार गौतम सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान, बलौदाबाजार सीएमओ राजेश्वरी पटेल,नायब तहसीलदार नीलिमा राजस्व निरीक्षक सत्येन्द्र पटवारी ऋतु राज साहू,समीर विश्वकर्मा सहित नगरीय एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारीगण उपस्थित थे

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित मिट्टी परीक्षण किट को मिला भारत सरकार का पेटेंट-

अवैध रेत भण्डारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,1जेसीबी सहित 40 वाहन ज़ब्त-

स्वदेशी बूस्टर से युक्त ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

हमसे जुड़े :