Home छत्तीसगढ़ मार्कफेड के प्रबंध संचालक ने धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

मार्कफेड के प्रबंध संचालक ने धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कृषको से धान विक्रय में आने वाली समस्याओ की भी जानकारी ली।He also inquired about the problems faced by the farmers in selling paddy.

मार्कफेड के प्रबंध संचालक ने धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

महासमुंद-मार्कफेड के प्रबंध संचालक किरण कौशल द्वारा सोमवार 20 दिसम्बर को महासमुंद जिले के धान उपार्जन केन्द्र झलप एवं सोनासिल्ली तथा मार्कफेड के संग्रहण केंद्र पिथौरा का निरीक्षण किया गया। धान उपार्जन केंद्र झलप में उनके द्वारा धान की गुणवत्ता, बारदानों की उपलब्धता, बारदानों के समुचित अनुपात में उपयोग के संबंध में जानकारी ली गई तथा धान क्रय पश्चात खरीदी केंद्र में भंडारित बोरो की वजन का भी निरीक्षण किया ।

मार्कफेड की प्रबंध संचालक किरण कौशल ने धान खरीदी केंद्र में उपस्थित कृषको से धान विक्रय में आने वाली समस्याओ की भी जानकारी ली। इस बारे में कृषकों द्वारा धान विक्रय में कोई परेशानी नहीं होना बताया गया। उन्होंने धान विक्रय के लिए कराए गए कृषक पंजीयन की पावती समिति से ही कृषको को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को दिए।

खाद्य मंत्री ने धान उपार्जन केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

मार्कफेड के प्रबंध संचालक ने धान खरीदी केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का हुआ सफलतापूर्वक परीक्षण

उन्होंने कहा कि चॉइस सेंटर से पावती प्राप्त करना एक वैकल्पिक व्यवस्था है धान उपार्जन केंद्र सोना सिल्ली के निरीक्षण कर मार्कफेड के प्रबंध संचालक द्वारा बारदाना के युक्तियुक्त समुचित अनुपात व प्रतिशत में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए। सोनासिल्ली धान उपार्जन केंद्र में धान विक्रय हेतु उपस्थित कृषको से भी उन्होंने धान विक्रय संबंधी अनुभव की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान खरीदी व्यवस्था से वे संतुष्ट हैं।

प्रबंध संचालक द्वारा धान संग्रहण केंद्र पिथौरा का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां रखें धान के स्टेक्स के संबंध में संग्रहण केंद्र प्रभारी से जानकारी ली। संग्रहण केंद्र प्रभारी को संग्रहण केंद्र की साफ सफाई कराने व सात दिवस के भीतर संग्रहण केंद्र को पूरी तरह से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मार्कफेड के सचिव संदीप गुप्ता खाद्य अधिकारी  नितीश त्रिवेदी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एसके. तिग्गा, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एनएस. ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी गुणनिधि साहू, जिला विपणन अधिकारी जयदेव सोनी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/