महासमुंद- माहेश्वरी कल्याण समिति महासमुंद ने मानवता का परिचय देते हुए कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आज सोमवार को दो आक्सीजन सिलेंडर दान की। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों ने जिला हाॅस्पिटल प्रबंधन को आक्सीजन सिलेंडर सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने समिति की इस सराहनीय पहल के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है।
संसदीय सचिव चंद्राकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। साथ ही सामाजिक संगठनों व दानदाताओं से सहयोग के लिए अपील कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सोमवार को माहेश्वरी कल्याण समिति महासमुंद ने संसदीय सचिव चंद्राकर की मौजूदगी में दो आक्सीजन सिलेंडर दान करते हुए जिला हाॅस्पिटल प्रबंधन को सौंपा।
हंचबैक से पीडित अमित संकट के दौर में जरूरतमंदों की मदद कर पेश कर रहे हैं मिसाल
13 वर्षीय शैली जैन ने किया 1 लाख रुपए की राशि दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में
इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के डीन पीके निगम, सिविल सर्जन डा एनके मंडपे, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, प्रो. एआर वर्मा, प्रो योगेंद्र मलहोत्रा, डा नागेश्वर राव सहित समिति के जीवनलाल गांधी, पन्नालाल चांडक, अशोक राठी, पारस चांडक, देवीचंद राठी, ब्रदीनारायण लड्ढा, ताराचंद चांडक व पराग शर्मा मौजूद रहे। संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना के इस संकटकाल में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन संजीवनी का काम कर रहा है। ऐसे में माहेश्वरी पंचायत के पदाधिकारियों की पहल सराहनीय है। उन्होंने समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए समाजसेवी संगठनों व दानदाताओं से सहयोग की अपील की है।
संसदीय सचिव ने हाॅस्पिटल प्रबंधन से ली जानकारी
संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने आज सोमवार को हाॅस्पिटल प्रंबधन से कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान मौजूद मेडिकल काॅलेज के डीन पीके निगम व सिविल सर्जन डाॅ एनके मंडपे ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि वर्तमान में 51 आॅक्सीजनयुक्त बेड है। जल्द ही तीस और अतिरिक्त आॅक्सीजन बेड की उपलब्धता हो जाएगी। इसके अलावा यहां उपलब्ध 34 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उपलब्ध संसाधनों से मरीजों का बेहतर इलाज करने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/