Home छत्तीसगढ़ भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकलेगी 22 मई को, समाज की बैठक में...

भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकलेगी 22 मई को, समाज की बैठक में बनी रूपरेखा

3 मई को विप्र भवन में पूजन,4 को अगली बैठक

22 मई को निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा,समाज की बैठक में बनी रूपरेखा
file foto

महासमुंद-सर्व ब्राह्मण समाज महासमुंद की बैठक कल सायं ब्राह्मण समाज विप्र भवन परशुराम मार्ग पिटयाझर रोड मे आयोजित की गई .जिसमे भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं 3 मई को अक्षय तृतीया तथा लगातार मांगलिक कार्यक्रमों में कर्मकांडी पुरोहितों की व्यस्तता की वजह से इस बार 22 मई 2022जिला मुख्यालय में परशुराम जी की शोभायात्रा निकाले जाने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया.

ब्राह्मण समाज में बनेगा सांस्कृतिक भवन संसदीय सचिव विनोद ने की घोषणा

समाज के अध्यक्ष होरीलाल पाण्डेय ने इसकी रूपरेखा बनाने के लिए ब्राह्मण युवा प्रकोष्ट को जिम्मेदारी दी है. इस अवसर पर अधिवक्ता नरेंद्र दुबे ने अपना विचार रखते हुए कहा कि हमे कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए उत्सव मनाना है,इसलिए सर्वप्रथम प्रशासन से अनुमति ले ली जाए तथा आवेदन में शोभायात्रा की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर ली जाए.

NITRAZEPAM 10 MG के 780 टेबलेट के साथ दो युवक गिरफ्तार

3 मई को विप्र भवन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमे पूजन कार्यक्रम रखा गया है.बताया गया अगली बैठक 4 मई को रखी गई है जिसमे शोभायात्रा के रूट,कार्यक्रम के सम्पूर्ण व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी,महाराष्ट्रीयन,बंगाली,गुजराती,उत्कल,जैन ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी तथा महिला, पुरुष, युवा प्रकोष्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे.

भूटान की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉ. चंद्रेश को मिला श्रेष्ठता का सम्मान

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द