महासमुंद- ग्राम सांकरा में एक गम्भीर दुर्घटना होते होते बच गया एक युवक घर में काम करते समय अचानक छत से नीचे गिर गया है गिरने की वजह से बाहर में लगे लोहे के दरवाजे जिसमे लोहे की छड निकली थी उपर से गिरने वजह से दरवाजे में निकली लोहे की छड उसके हाथ और जांघ में घुस कर आरपार हो गया था जिसको कटर से काटकर बाहर निकला गया और पीड़ित युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पिथौरा लाया गया।
फरार आरोपी चिकित्सक के बारे में सूचना देने पर दी जायेगी पुरस्कार राशि
मिली जानकारी के अनुसार 18फरवरी की शाम लगभग 05:05 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला महासमुंद थाना सांकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा में एक युवक घर में काम करते समय छत से नीचे गिर गया है सूचना पर डायल 112 सांकरा लायन एक को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ।
10 बच्चे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल ओलम्पियाड प्रावीण्य सूची में
डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचकर देखा एक युवक जो घर के सीमेंट की सीट वाले छत में काम कर रहा था, अचानक सीट टूट जाने से वह लोहे के गेट के ऊपर गिर गया, जिससे गेट में लगे सरिया लड़के के हाथ और जांघ में घुस गया था ।
ERV टीम द्वारा गाँव वालों की मदद से लोहे की छड को कटर से
कटवाकर हाथ को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस
से सीएचसी पिथौरा रवाना किया गया । इस कार्यवाही में
डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/