Home छत्तीसगढ़ राइस मिल को कुर्की कराकर राशि भुगतान करने के लिए किसान मिले...

राइस मिल को कुर्की कराकर राशि भुगतान करने के लिए किसान मिले तहसीलदार से

कुर्की की कार्यवाही को जल्द से जल्द कर किसानों का भुगतान कराने की मांग की

राइस मिल को कुर्की कराकर राशि भुगतान करने के लिए किसान मिले तहसीलदार से

महासमुंद- स्थानीय कृषि उपज मंडी पिटीयाझर में पीड़ित 57 किसानों का बैठक हुआ जिसमे लगभग 2 साल से अधिक हो चुके महामाया एग्रो टेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेज प्रकाश चंद्राकर गंजपारा महासमुंद मूलनिवासी है, जो 57 किसानों का लगभग एक करोड़ 62 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है, के संदर्भ में बैठक कर किसानों ने फैसला लिया की तहसील कार्यालय में चल है उनके जमीन से कुर्की की कार्यवाही को जल्द से जल्द कर किसानों का भुगतान कराने की मांग की। इस पर तहसीलदार प्रेमु साहू द्वारा जल्द से जल्द कुर्की कराने की पूर्ण आश्वासन दिया है।

महामाया एग्रो ट्रेडर्स की सम्पति कुर्क कर किसानों के धान का होगा भुगतान

राइस मिल को कुर्की कराकर राशि भुगतान करने के लिए किसान मिले तहसीलदार से

ज्ञात हो कि पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद के सचिव द्वारा महामाया एग्रो टेक साराडीह के प्रोपराइटर तेज प्रकाश चन्द्राकर ने कृषकों से क्रय किए गए धन का भुगतान भू राजस्व बकाया राशि के रूप में वसूल कर भुगतान करने हेतु प्रकरण कलेक्टर जिला महासमुंद के माध्यम से न्यायालय तहसीलदार महासमुंद में प्रकरण कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद द्वारा अपने ज्ञापन क्रमांक १३५५  महासमुंद दिनांक ७नवंबर २०१९  को पेश किया था ।

IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने जनसंपर्क आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया

जिसमें १ करोड़ ६१ लाख ७५ हजार २६५ रुपए वसूली योग्य है उपरोक्त राशि को भुगतान नहीं करने की स्थिति में उनके अचल संपत्ति को कुर्की कर भुगतान किया जाएगा इस मामले को लेकर हो पूर्व में पीड़ित किसानो ने रैली निकालकर राजधानी में प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम व् महामहिम छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौपा था,व् किसानो का प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से चर्चा भी किया था।