बागबाहरा- खल्लारी परिक्षेत्र के ग्राम मोहन्दी में कुल गौरव राजिम भक्तिन माता जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुवात में ग्राम के सभी स्वजातीय भाई, बहनों के द्वारा पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पश्चात मुख्यअतिथि धरम दास साहू जिलाध्यक्ष ,महामंत्री नोहर दास साहू , तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू ,परिक्षेत्र अध्यक्ष चमन लाल साहू , तहसील सरक्षक भुवन लाल साहू, सरपंच शांता खेमराज दीवान ,तहसील उपाध्यक्ष ममता साहू सचिव घनश्याम साहू के गरिमामय उपस्थिति में माता राजिम ,माता कर्मा जी की आरती एवम पुजन अर्चन किया गया ।
उरकुरा में अवैध रूप से रखे बड़ी मात्रा में शराब जप्त, अधिकारियों पर हुई कार्यवाही
पनडुब्बी आइएनएस करंज Submarine INS Karanj नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल
अतिथि स्वागत उपरांत अतिथियों के द्वारा सामाजिक उद्बोधन दिया गया। सभी प्रमुख वक्ताओं ने कुल गौरव माता राजिम तेलिन दाई , माता कर्मा एवम दानवीर भामाशाह जी के त्याग, तपस्या के साथ मानव जाति के उद्धार के लिए किए गए उनके कार्यों को स्मरण किये। समाज का सर्वागीण विकास पर जोर दिए। मोहन्दी के सामाज के द्वारा अतिथियों को शाल एवं श्री फल से सम्मानित किये। इस महती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नाथूराम साहू, बलिराम साहू,ब्रज लाल साहू ,जगदीश साहू ,खेम राज साहू ,संजय साहू ,खेमराज दीवान, सम्हलीया यादव ,पुष्कर चन्द्राकर चमन पटेल ,पवन पटेल के साथ गांव के सामाजिक भाई ,बहन के साथ अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/