Home छत्तीसगढ़ कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका

कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका

पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने नाली निर्माण पर रोक लगाने लिखा पत्र कलेक्टर को

कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका व्यक्त किया गया है । नगर के वार्ड क्र. 03 अयोध्या नगर में नपा द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को पत्र लिखा है ।

पूर्व संसदीय सचिव ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया है कि वार्ड क्र. 3 अयोध्या नगर के रहवासियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन उन्हें (श्री चंद्राकर को) देकर नाली निर्माण रूकवाने की मांग की है। वार्डवासियों ने बताया है कि उक्त निर्माणाधीन नाली की चौड़ाई 5 फिट एवं गहराई 7 फिट के लगभग है, जो अत्यंत ही गहरी एवं चौड़ी है।

कुएं में गंदा पानी का रिसाव, डायरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका

उक्त नाली के चलते मुख्य सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। चार पहिया वाहन उक्त सड़क पर नहीं चल पाएगा। इसी तरह नाली निर्माण पश्चात् नाली का गंदा कुएं में गंदा रिस रहा है। परिणाम स्वरूप कुओं का पानी दुषित हो गया है। कुओं का पानी का उपयोग करने से डायरिया एवं चर्म रोग की संभावना बनी हुई है।
पूर्व संसदीय सचिव ने वार्डवासियों द्वारा दिए आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर को प्रेषित करते हुए बताया कि तत्कालीन कलेक्टर को पूर्व में इस संबंध में अवगत कराया गया था। जिस पर कलेक्टर ने निरीक्षण पश्चात कार्य में रोक लगा दी गयी थी। अब पुनः कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे वार्डवासी परेशान हैं, एवं निर्माण कार्य न रोकने की स्थिति में आंदोलन किये जाने बाध्य होंगे। पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए जनहित में उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

 

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

ने वार्डवासियों द्वारा दिए आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर को प्रेषित करते हुए बताया कि तत्कालीन कलेक्टर को पूर्व में इस संबंध में अवगत कराया गया था। जिस पर कलेक्टर ने निरीक्षण पश्चात कार्य में रोक लगा दी गयी थी। अब पुनः कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे वार्डवासी परेशान हैं, एवं निर्माण कार्य न रोकने की स्थिति में आंदोलन किये जाने बाध्य होंगे। पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कलेक्टर से आग्रह करते हुए जनहित में उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़