महासमुंद। क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। लगातार इस दिशा में शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन तीन साल के उनके कार्यकाल में अब तक 80 फीसदी से अधिक नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है।
कछारडीह जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य होने से पांच गांवों कछारडीह, अमारो, रायतुम, धनगांव व गजराडीह के करीब 635 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। उक्त बाते संसदीय सचिव ने कछारडीह में तीन करोड़ की लागत से नहर लाइनिंग निर्माण कार्य का शुभांरभ के समय कही ।
यूक्रेन से 1156 यात्री अब तक आ चुके है भारत इनमे से है अधिकतर छात्र
उन्होंने आगे कहा कि लाइनिंग कार्य पूरा होने से न केवल सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अनावश्यक पानी रिसाव भी रूकेगा। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा मिलेगी। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। इसके पूर्व एसडीओ अशोक चंद्राकर ने नहर लाइनिंग के बारे में जानकारी दी।
सिंचाई विस्तार कार्य के लिए 78 करोड़ स्वीकृत, 6627 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में होगी वृद्धि
भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बन रहा है इस समय पंचग्रही योग
कछारडीह जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कमलेश ध्रुव, हीरा साहू, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, संतोष साहू, राजा गंभीर, विवेक पटेल, दिनेश साहू, माणिक साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र दिवान, कृष्णा कुमार नर्मदा, समारू धृतलहरे, गिरधारी प्रधान, भागवत साहू, संतोष साहू, जमुना पटेल, पुष्पा बाई, सावित्री साहू, पुरन पटेल, मीना बाई, महेंद्र दीवान, संतोष सिन्हा, अरूण पटेल, भुनेश्वर यादव, मेमबाई टंडन, सुरेखा बाई, चमेली बाई, संतोराम साहू आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/