Home छत्तीसगढ़ कृषि बिल के विरोध में गाँव के आखिरी छोर तक होंगे आंदोलन...

कृषि बिल के विरोध में गाँव के आखिरी छोर तक होंगे आंदोलन -जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि

dr rshmi chn-
dr rshmi chn-

महासमुंद-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी कांग्रेस जिला अध्यक्षों से बात की इसी क्रम में आज प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने महासमुंद जिला अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर एवं ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा कर केंद्र की किसान विरोधी बिल की विरोध तेज करने का फैसला लिया।

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने महासमुंद जिले में किसान विरोधी बिल को लेकर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की साथ ही किसानों के खिलाफ जो बिल लाया गया है उस पर ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको का किया गया सम्मान
कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी मेडिकल टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

महासमुंद जिला डॉ रश्मि चंद्राकर ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि ज्यादा ज्यादा तेज हो आंदोलन आखिरी छोर के गांव तक आंदोलन की गूंज गुजनी चाहिए किसान विरोधी बिल से किसानों का न व्यापारी का भला होगा एमएसपी के ना होने से किसानों की रीढ़ की हड्डी टूट जाएगी उनका विश्वास किसानी से खत्म हो जाएगा और एमएसपी का उल्लेख की किसान बिल पर नहीं किया गया है किसान को कमजोर करने वाला यह बिल है

vidio confrens

‘बिग बटरफ्लाई मंथ’ में राजस्थान के मुकेश ने खोजी देश की 1328 वीं तितली
आयकर रिटर्न भरने की तारीख दो महीने और बढाई गई-

महासमुंद जिले के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष ग्रामीण शहर मौजूद रहे आगामी आंदोलन के मध्य नजर कांग्रेस पार्टी किसानों तक पहुंचकर इस बिल की सच्चाई बतलायेगी और विरोध दर्ज कराएगी किसानों का हस्ताक्षर अभियान करा कर इस बिल को वापस लेने की मांग कांग्रेस पार्टी करेगी इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अंकित बागबाहरा, भूपेंद्र ठाकुर, संतोष पटेल, जसबीर ढिल्लो, खिलावन साहू, हुलास गिरी गोस्वामी, अनंत सिंह वर्मा, आलोक कानूनगो, इश्तियाक खैरानी, हेमसागर पटेल, लीलाकांत पटेल, अमृत पटेल, मनोरंजन भोई शहर एवं ग्रामीण ब्लॉकों के सभी अध्यक्ष मौजूद थे.

हमसे जुड़े :