महासमुंद- लहंगर और परसाडीह के ग्रामीणों ने कोसम नाला में पुल निर्माण की मांग की है। इसके लिए उन्होंने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया है। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गुरूवार को लहंगर व परसाडीह क्षेत्र के ग्रामीण राधेलाल सिन्हा, छेदूराम ध्रुव, पंचराम ध्रुव, रामप्रसाद, बेदराम ध्रुव, सदाराम, श्रीराम ध्रुव, खिलावन, वीरेंद्र ध्रुव, धनीराम सेन, प्यारेलाल ध्रुव, रूपसिंह नेताम आदि संसदीय सचिव के निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।
जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने के संबंध में विचार-विमर्श-
छत्तीसगढ़ राज्य में क्वारेन्टीन की बाध्यता खत्म-
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दो कोविड पाजेटिव मरीज की हुई मौत
मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोसम नाला में लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक इसके लिए स्वीकृति नहीं मिल सकी है। पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में दोनों गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोनों गांवों की दूरी तीन किमी है। लेकिन नाला में पानी रहने के कारण पीढ़ी-मोहकम होकर आवाजाही की जाती है। इससे करीब दस किमी का सफर तय करना पड़ता हैै। लिहाजा कोसम नाला में पुल निर्माण की नितांत आवश्यकता है। इसी तरह लहंगर से परसाडीह मार्ग में डामरीकरण की भी जरूरत है। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के लगभग 12 लाख परीक्षण किए गए
IPL मैच में हाईटेक ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में
मोदी सरकार की मंशा साफ है तो MSP व मंडी व्यवस्था को कानून बना दे-द्वारिकाधीश
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/