महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-04 नवम्बर 2020 गुरुवार को मिले जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 35 है.
मालगांव हत्याकांड : इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने की मांग
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4877 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 37 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4218 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 70 है.
विकासखण्डवार कोरोना पाॅजिटीव की संख्या
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 12 बागबाहरा 00 पिथौरा 07 बसना 11 सरायपाली 05 है इस तरह से आज जिले कुल 35 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से
आरटीपीसीआर 08 ट्रू-नाॅट 168 रैपिड एंटीजेन 704 कुल टेस्ट 880 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 35 रही.
मजदूर दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश संसदीय सचिव ने
कोरोना के 71 नए मरीज़ों की पहचान
बलौदाबाजार- कोरोना के 71 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 5859 तक पहुंच गई है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 17, भाटापारा से 10, बिलाईगढ़ से 13, कसडोल से 12, पलारी से 15 और सिमगा से 4 मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं।
संत गुरु घासीदास बाबा राज्य अलंकरण पुरस्कार प्रारंभ नही किए जाने पर होगा धरना-प्रदर्शन
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज 994 नमूने कोरोना जांच के एकत्र किए गए। 10 मरीज़ आज ठीक होकर घर लौट गए। अब तक 5150 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 626 मरीज़ सक्रिय हैं, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में कोरोना से हुई मौत की संख्या 83 है। लगभग 90 फीसदी मौत अन्य जटिल बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
विक्रेताओं को मिठाई के निर्माण और वैधता तिथि बताना अनिवार्य-
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com