Home छत्तीसगढ़ कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

msmd-01-3

महासमुंद– नगर पंचायत तुमगांव के समीप स्थित माँ खल्लारी के प्राचीन मंदिर एवं धार्मिक स्थल तथा पर्यटक स्थल कोडार बांध में माँ खल्लारी मंदिर परिसर के रामघाट में मंदिर समिति के सदस्य एवं नगर पंचायत तुमगांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत खल्लारी मंदिर के परिसर के आगे बांध किनारे शनिदेव मंदिर परिसर, रामघाट में बना पिकनिक स्पॉट पर डिस्पोजल प्लस्टिक, बोतल कांच का बॉटल, पानीपाऊज और अन्य पॉलीथिन को साफ़ किया गया ।

मन्दिर समिति के पदाधिकारियों और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द पूर्ण स्वच्छ करने का संकल्प लिया एवं हर रविवार को स्वच्छता अभियान चला कर कोडार बांध के शनिदेव मंदिर परिसर रामघाट को एक नया स्वरूप देने हेतु एक नया पहल किया।

कोडार बांध खल्लारी मंदिर के रामघाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

धार्मिक स्थान में फैलाये जा रहे गंदगी और पिकनिक स्पॉट को उस जगह से बंद करके स्वच्छ और सुंदर रामघाट परिसर बनाने का कोशिश करने पर चर्चा  किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर मंदिर समिति अध्यक्ष किशोर चन्द्राकर  नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल,मंदिर पंडित वैष्णो महाराज, पार्षद गण धर्मेन्द्र यादव ,गजेंद्र साहू ,गंगा निषाद , शैलेन्द्र सेन एवं कार्यकर्ता गण शिव साहू,शिवप्रसाद धीवर, विनोद गहरवाल ,नवीन चन्द्राकर ,डोमार पटेल ,भुनेश्वर साहू ,नरेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे ।

बंदर का किया गया अंतिम संस्कार

नगर पंचायत तुमगांव में जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा करंट के चपेट में आ जाने के कारण एक बंदर की घटना स्थल पर मौत हो गई । मृत बंदर के पार्थिव शरीर को कार्यकर्ताओं ने शीतला मंदिर के समीप स्थित पुरैना तालाब के पास अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया। इसके अलावा उक्त स्थान पर पीपल का पौधरोपण किया । इस अवसर पर जय  पार्षद धर्मेन्द्र यादव ,डोमार पटेल,रामचंद पटेल,रूपकुमार पटेल आदि उपस्थित थे

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com