Home खेल कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल

कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल

कुश्ती के लिए स्थापित यह अकादमी उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त देश की सबसे बड़ी अकादमी होगी This academy set up for wrestling will be the country's largest academy with advanced training facilities.

कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल
file foto

दिल्ली-भारतीय रेल कुश्ती पहलवानों को जल्द से जल्द अत्याधुनिक अकादमी (state-of-the-art academy) उपलब्ध कराएगी। रेलवे में विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी (world class wrestling academy) स्थापित करने के लिए दिल्ली के किशनगंज में लगभग 30.76 करोड़ रूपये की लागत से एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। विशेष रूप से कुश्ती के लिए स्थापित यह अकादमी उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त देश की सबसे बड़ी अकादमी होगी।

भारतीय रेल ने भारत में कुश्ती को बढ़ावा देने में एक उच्च स्तर की भूमिका निभाई है और अधिकांश प्रख्यात पहलवान रेलवे से ही हैं। भारत के लिए ओलंपिक की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में भारतीय रेल के सुशील कुमार (Sushil kumaar)(2008 व 2012), साक्षी मलिक (Sakshi Malik )(2016), रवि कुमार (Ravi Kumar)और बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya)(2020) ने अधिकांश पदक जीते हैं।

ट्रेनों में आग लगने व् नुकसान को रोकने के लिए भारतीय रेल चलाएगा विशेष मुहिम

कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल
file foto

इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए घटाया गया GST दर 12 % से हुई…

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय रेल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा। भारत के जीते गए 7 पदकों में से 3 व्यक्तिगत पदक मीराबाई चानू (Mira Bai Chanui)(भारोत्तोलन में रजत), रवि कुमार (Ravi Kumar)(कुश्ती में रजत), बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya)(कुश्ती में कांस्य) और कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी पुरुष टीम में दो खिलाड़ी भारतीय रेल से थे।

रेलवे खेलकूद संवर्द्धन बोर्ड के जरिए भारतीय रेल बड़े पैमाने पर देश में खेलों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे रही है। रेलवे ने विभिन्न प्रोत्साहनों के साथ नौकरी की सुरक्षा देकर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की सहायता की है। वर्तमान में भारतीय रेल में 29 खेलों में 9000 से अधिक खिलाड़ी रोल पर हैं। उत्कृष्ट खेल की उपलब्धियों के लिए रेलवे के खिलाड़ियों को कुल 27 पद्मश्री, 176 अर्जुन, 12 ध्यानचंद, 14 द्रोणाचार्य और 9 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द