Home छत्तीसगढ़ किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदे राज्य सरकार 1 नवम्बर से हो...

किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदे राज्य सरकार 1 नवम्बर से हो धान की खरीदी

emaij-pappu ptel
पप्पू पटेल

तुमगांव-केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्रीय पूल के तहत अब 60 मीट्रिक चांवल खरीदने का निर्णय लिया है,जो छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है,वैसे भी केंद्र की मोदी सरकार किसानों को हमेशा बड़ी सौगातें देने के लिए प्रसिद्ध है,केंद्र के तोहफे का लाभ किसानों को तभी मिलेगा जब प्रति क्विंटल धान की खरीदी ज्यादा की जाए और सही समय पर की जाए,इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार 1 नवम्बर से धान की खरीदी प्रारम्भ करे और 15 कि जगह 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ किसानों से खरीदा जाए।

तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने कहा कि जब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से 17 लाख मीट्रिक टन चांवल ज्यादा खरीदने का तोहफा दे रही है तो इसका सीधा लाभ किसानो को ही मिलना चाहिए,यह तभी होगा जब किसानों से प्रति एकड़ धान की खरीदी ज्यादा करे,इसलिए अब किसानों का अधिकार भी बनता है कि उन्हें 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान बेचने के लिए भूपेश बघेल की सरकार न्यायोचित अधिकार और अवसर दे।

IPL मैच में हाईटेक ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 लोग पुलिस की गिरफ्त में

dhaan

 

इस राज्य के विभिन्न विभाग में 197 पद पर होगी भर्ती-जानिए

पूरे 15 साल किसानों ने पूरी निश्चितता से एक नवम्बर से धान बेचा है क्योंकि बहुत से किसानों के धान अक्टूबर के अंत से बेचने के लिए तैयार रहते है,जिसे बेचकर वह चार माह से इंतज़ार कर रहे फसल से पैसे प्राप्त कर सकता है और अपनी आवश्यकता की सामग्री को क्रय करके पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करता है,जबरदस्ती अब ऐसे किसानों को एक माह इंतज़ार कराना किसानों के साथ अन्याय ही है,इसको प्रतिबंधित करते हुए एक दिसम्बर के स्थान पर एक नवम्बर से खरीदी तत्काल कर देना चाहिए,तभी सही मायने में किसान पूरी तरह से लाभान्वित होंगे,उसमे आत्मविश्वास जागेगा और आर्थिक रूप से निश्चिंत भी रहेगा।

राशि मांग करने वाले सरपंच बर्खास्त सोशल मीडिया पर स्क्रीनशाट हुआ था वायरल

पप्पू पटेल ने कहा कि भुपेश बघेल की सरकार सही मायनों में किसानों की विरोधी सरकार है पिछले वर्ष से गिरदावरी के माध्यम से किसानों के मेड़ के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 6 लाख एकड़ धान की भूमि को कम कर दिया गया था,चूंकि अब केंद्र ने केंद्रीय पूल के तहत चांवल का कोटा बढ़ा दिया है तो मेड़ के नाम पर किसानों के फसल क्षेत्र में कमी करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए, पीएम मोदी  की सौगात का लाभ किसानों को देना चाहिए

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/