महासमुंद। चालू खरीफ सत्र में 49 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस एवं 35 में लाइसेंस निलंबन और जप्ति की कार्रवाई की गई.
जिले के कृषकों को अच्छी गुणवत्ता की आदान सामग्री मिल सके इसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा सतत् रूप से जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश के फलस्वरूप विभाग द्वारा लगातार कृषि आदान केन्द्रों/विक्रय स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि एफ. आर. कश्यप ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 खरीफ मौसम में 49 दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है जिसमें 39 दुकानों कों उर्वरक नियंत्रण आदेश का पालन नही करने के फलस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसमें 35 दुकानों का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर उनका उर्वरक प्राधिकार पत्र 15 दिवस के लिये निलंबित किया गया।
चालू खरीफ सत्र में 49 दुकान का निरीक्षण 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस
इन दुकानो मे की गई कार्यवाही
21 दिवस के लिये लगा प्रतिबंध
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना एवं सरायपाली तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भी बसना, सरायपाली विकासखंड के निजी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को सही कीमत पर उर्वरक बेचने एवं पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा बेचने के निर्देश दिये गये। खरीफ मौसम में लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी, कृषकों को अपील की गई है, कि वे संबंधित फर्म से बिल लेकर ही आदान सामग्री का क्रय करें।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659