Home छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली...

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

बलौदाबाजार :- खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश दी जांच के लिए सैम्पल ली गई जिसे राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगाताऱ की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार क़ो खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 3 संस्थानो में दबिश देकर पैकेजिंग मटेरियल की सैंपल लिया गया और जांच हेतु राज्य कार्यालय भेजा गया.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा भाटापारा के सागर इंडस्ट्रीज से पैकेज्ड फ़ूड ड्रिंकिंग वाटर पाउच का सैंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। बलौदाबाजार में बी. पी.वाटर प्लांट एवं देवेंद्र एक्वा से 10 पैकेजिंग मटेरियल पेट बॉटल, पेट कैप, एलडीपीई एवं फ़िल्म पाउच का निगरानी सैंपल लेकर राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

विदेशी मदिरा सहित 1 मोटर सायकल जप्त

विदेशी मदिरा सहित 1 मोटर सायकल जप्त

बलौदाबाजार :- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के कोट रोड पुल से आरोपी मोहित साहू पुत्र कौशल प्रसाद साहू निवासी कसडोल वार्ड-8 के कब्जे से 7.200 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जम्मू सपेशल विहस्की सहित 1 वाहन होण्डा ड्रीम योगा जप्त किया गया है। आरोपीे के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी जलेश कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु 13 जून तक आवेदन

बलौदाबाजार :- एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 7रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायिका के लिए लाहोद केन्द्र क्र.-06, बिटकुली केन्द्र क्र-04, पैजनी केन्द्र क्र-03, बरदा केन्द्र क्र-03, परसाडीह, पैसर केन्द्र क्र-02 एवं तुरमा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-03 शामिल है।

आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों सहित अंतिम तिथि 13 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU