महासमुंद- बीटीआई रोड से केन्द्रीय विद्यालय रमनटोला जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरा पसरा रहता है। जिससे आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों की मांग पर तत्काल ट्यूबलर पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।
सावधान ! अब ग्लू ट्रेप से चूहे फंसाने पर हो सकती है कार्रवाई
वार्ड क्रमांक 29 रमनटोला में निवासरत सैकड़ों परिवार लंबे अरसे से सड़क पर स्ट्रीट लाइट की कमी का दंश झेल रहे है। वहीं बारिश के दिनों आवागमन में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो दूसरी ओर सड़कों पर जहरीले सांप बिच्छू के विचरण से लोगों में हमेशा भय बना रहता था। यहां के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
कलेक्टर सिंह ने शहर के टीका केंद्रों का लिया जायज़ा व् लोगों से की बातचीत

नागरिकों ने बताया कि बहुत से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी कर्मचारी सुबह शाम वॉक पर निकलते हैं। साथ ही छोटे छोटे बच्चे सहित महिलाएं भी टहलने निकला करते हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में जहरीले सांप, बिच्छू सड़कों पर विचरण करते हैं। जिससे सभी को खतरा बना रहता है।
बच्चों को पढ़ाने के दरमियान पिछली कक्षा के कौशलों को पढ़ाकर ही आगे बढ़ना है-शिक्षा सचिव
इन समस्या को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ने बिजली विभाग टीम के साथ मंगलवार की शाम केन्द्रीय विद्यालय पहुंच कर मौके का मुआयना किया। पालिका अध्यक्ष ने तत्काल बिजली विभाग को सड़क पर 3 ट्यूबलर पोल और 110 वाट एलईडी लाइट लगाने के निर्देश दिए। बुधवार को नगर पालिका विद्युत विभाग के भेजकर स्ट्रीट लाइट लगाया गया। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, गोविंद राम श्रीवास, पी. एल. चंद्राकर, धरम चंद निषाद, संजय यादव, सीताराम चेलक, अनुराग गुप्ता सहित नागरिक गण उपस्थित थे।






































