Home छत्तीसगढ़ केन्द्रीय विद्यालय बचेली में 2003 बैच का भावनात्मक पुनर्मिलन, यादों में डूबे...

केन्द्रीय विद्यालय बचेली में 2003 बैच का भावनात्मक पुनर्मिलन, यादों में डूबे पूर्व छात्र

2003 में उत्तीर्ण पूर्व छात्र-छात्राएं एक बार फिर अपने विद्यालय लौटे और अपने स्वर्णिम अतीत की स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक हो उठे।

केन्द्रीय विद्यालय में 2003 बैच का भावनात्मक पुनर्मिलन, यादों में डूबे पूर्व छात्र

बचेली। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, बचेली में दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह का आयोजन दक्षिण बस्तर जिले के बड़े बचेली नगर पंचायत स्थित विद्यालय परिसर में अत्यंत आत्मीयता, उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2003 में उत्तीर्ण पूर्व छात्र-छात्राएं एक बार फिर अपने विद्यालय लौटे और अपने स्वर्णिम अतीत की स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक हो उठे।

कार्यक्रम में शामिल अन्य साथियों में बसंत वर्मा, हरीश बघेल, नरेश कोमरे, मुरली कृष्णा, नरोत्तम उंद्रा, सुरेश बैरागी, शांतनु राय, एम. श्रीनिवास, समीर पात्रे, तिलक मंडावी, आकाश कुमार मंडल सहित महिलाओं में पल्लवी, लीला, बिंदा, स्फूर्ति, रूमा और दानिश ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय बचेली के वर्तमान प्राचार्य शेर सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय के पूर्व शिक्षक गौतम राय, बी.डी. पटेल, एस.पी. श्रीवास्तव और संजू राज भी विशेष रूप से आमंत्रित थे।

समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों ने पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात 2003 बैच के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा किया, जिससे माहौल भावनाओं से भर उठा।

केन्द्रीय विद्यालय में 2003 बैच का भावनात्मक पुनर्मिलन, यादों में डूबे पूर्व छात्र

केन्द्रीय विद्यालय में 2003 बैच का भावनात्मक पुनर्मिलन, यादों में डूबे पूर्व छात्र

अगले चरण में प्रतिभागियों ने बचेली नगर का भ्रमण किया, जिसमें प्रमुख रूप से शिव मंदिर के दर्शन किए गए। रात्रि में मंगल भवन में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके बाद आतिशबाजी और पारंपरिक बस्तरिया गीतों पर नृत्य ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। देर रात कैम्प फायर का आयोजन हुआ, जहां श्री पाठक, भुज्जी और समीर ने हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी को खूब हंसाया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी सदस्यों ने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और

सभी परिवारों के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों

को रिटर्न गिफ्ट प्रदान कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। विदाई के समय मित्रों से

बिछड़ते हुए भावनाएं उमड़ पड़ीं और कई की आंखें नम हो गईं, जिससे पूरा

वातावरण अत्यंत मार्मिक और संवेदनशील बन गया।

इस पुनर्मिलन कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुनर्मिलन ग्रुप को-ऑर्डिनेटर्स कमेटी

के सदस्य वीरेन्द्र कुमार पाठक, के. श्रीनिवास (राजा), मनोज अधिकारी और हरप्रीत

की अहम भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह आयोजन यादगार बन सका।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़