अजित पुंज-बागबाहरा
बागबाहरा– प्रदेश काँग्रेस के निर्देश पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मँत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती संसदीय सचिव कार्यालय बागबाहरा में मनाया गया।
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के किये गए कार्य जो चिरस्मरणीय है उस पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस जन रवि निषाद, गणेश तिवारी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, तेजन चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, योगेश बघेल, रामेश्वर चक्रधारी ने अपने-अपने विचार रखे। तत्पश्चात संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार देश को महात्मा गांधी के नाम पर चलाने तथा राम राज्य का सपना दिखाकर केवल छलावा कर रही है।
36 गढ़ के किसानों ने सत्याग्रह कर किया राज्यव्यापी किसान आंदोलन का आगाज
जिस भारत की सबसे बड़ी पूंजी उसका विश्वबंधुत्व (आपसी भाईचारा) था उसी भारत के विश्व बंधुत्व को यह केंद्र की सरकार आपस में लड़ा कर समाप्त कर रही हैं। आज यह केंद्र सरकार ऐसे विधेयक ला रही है जो पूरी तरह से पूंजीपतियों उद्योगपतियों के हित में है। आज इस पूंजीपतियों वाली सरकार के शासन में देश का अन्नदाता किसान उपेक्षित है तथा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है।
ऐसे किसान विरोधी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के लिए मैं हर बुद्धिजीवी वर्ग, किसान नेतागण, पत्रकार साथियों तथा जन सामान्य कही जाने वाली जनता जनार्दन का भी मैं आह्वान हूं कि अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर प्रदान कर तथा हमारे विरोध कार्यक्रमों में शामिल होकर इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंकने में हमारा सहयोग करें। कार्यक्रम की पूर्णता पर कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी कांग्रेस जनों का आभार देवेश साहू के द्वारा किया गया। गांधी जयंती कार्यक्रम के पश्चात केंद्र की नीति कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय रेलवे की उल्लेखनीय सफलता,माल ढुलाई राजस्व में 13.54 प्रतिशत की वृद्धि
उक्त कार्यक्रम में तेजन चंद्राकर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हीरा सेतराम बघेल एल्डरमैन गण नवनीत सलूजा, राहुल सलूजा, सिकंदर ठाकुर, विष्णु महानंद, पार्षद राम कुमार ठाकुर, ममता यादव, आसाराम बांधे, सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि योगेश बघेल वीरेंद्र शुक्ला, आलम खान, रवि निषाद, गणेश शर्मा, सेतराम बघेल, लखबीर छाबड़ा, मनोज एस गोयल, रुपेश गोयल, ओम प्रकाश साहू, रामेश्वर चक्रधारी पुष्पेंद्र चंद्राकर, बीआर मांझी, ओम प्रकाश साहू, करीम हुसैन, ताम्रध्वज बघेल, मोहित पाडे, देवेंद्र साहू, शुभम बाघ, लोकेश उइके, कृष्णा यादव, देवेश साहू,मनोहर पटेल, उमेश साहू, रमेश साहू के अलावा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोनापुटी पंचायत भवन में मनाया गांधी जयन्ती
सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा पुरस्कार –
रास्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जयंती 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सोनापुटी के पंचायत भवन में मनाया गया ।गांधी जी के पूजा अर्चना पश्चात सरपंच हवेलसिग ठाकुर, पूर्व सरपंच एवं अधिवक्ता रवि निषाद, उपसरपंच अवधराम चक्रधारी, ग्राम मनबाय प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के नोडल अधिकारी धनुर्जय साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता रामेश्वरी घिरितलहरे, नंद नारंग ने गांधी जी के जीवन, संघर्ष एवं भारत को अंग्रेज़ो के गुलामी से छुटकारा दिलाने मे किये गये कार्यो का वक्तागणो ने प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम मे ईश्वर दीवान, अर्जुन राजपूत, खेमा साहू, संतराम दीवान, बोदाबाई ध्रुव, जानकी पटेल, पदीनाबाई पटेल, रमशीला साहू, कु. लक्ष्मी ध्रुव, कु. झरना ध्रुव आदि उपस्थित थे ।
हमसे जुड़े :