Home छत्तीसगढ़ कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का किया गया आयोजन

कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का किया गया आयोजन

इस मंच को बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है ताकि हमारे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में सही मंच मिल सके

कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का किया गया आयोजन

एमके शुक्ला-रायपुर:-कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ साहित्यिक मंच द्वारा प्रथम काव्य पाठ  सबके सहयोग से सफल और सराहनीय रही। आज के कार्यक्रम में उपस्थित और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व शक्ति परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामसाय श्रीवास ने की, मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय अध्यक्ष सत्यवान श्रीवास एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में मालिक राम व  सादराम की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों से जुड़े कवि गण जिनमें मुख्यतः घनश्याम श्रीवास, रवि शंकर श्रीवास, सत्यनाराण श्रीवास,खगेश श्रीवास, शैलू ठाकुर, प्रियंका श्रीवास (सरस्वती वंदना),उषाश्रीवास(उध्बोधन) रामरतन श्रीवास, रमाकान्त श्रीवास व रामसाय श्रीवासजी द्वारा काव्य पाठ किया गया।

साहित्यिक पक्षधरता,भूख कीआग,वादा व् व्यंग्य की समझ:- महेश राजा की लघु-कथा

कन्नौजिया श्रीवास समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम काव्य पाठ का किया गया आयोजन

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

इस मंच को बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है ताकि हमारे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में सही मंच मिल सके जिससे अपनी बात खुल कर सामने रख सके ताकि हमारा समाज एक कदम आगे की ओर अग्रसर हो सके, और मुझे पूरा विश्वास है, हम सब मिलकर आगे बढेंगे आज के कार्यक्रम में जुड़े सभी मेहमानों का ,सभी कविगण व सभी श्रोता गणों का आभार व्यक्त किया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/