Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने पिथौरा धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण कर दिए त्वरित...

कलेक्टर ने पिथौरा धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

महासमुंद,। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोमवार को पिथौरा स्थित धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान के रख-रखाव, सुरक्षा, परिवहन और उठाव की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून के मद्देनज़र धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि भंडारित धान की गुणवत्ता प्रभावित न हो और क्षति से बचाव हो सके।

निरीक्षण के दौरान डीएमओ श्री राठौर ने बताया कि केंद्र में कुल 2.53 लाख क्विंटल धान का संग्रहण किया गया है, जिसमें से 50 हजार क्विंटल का डिलिवरी ऑर्डर (डी.ओ.) जारी हो चुका है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग और परिवहन एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्रता से धान का उठाव प्रारंभ किया जाए और किसी भी स्तर पर विलंब न हो।

धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने स्थल पर पहुँचने वाले रास्ते की जमीनी स्थिति का भी अवलोकन किया और कहा कि बारिश के दौरान कीचड़ अथवा जलभराव से उठाव कार्य में बाधा न आए, इसके लिए सड़क को गिट्टी या मुरूम से तत्काल दुरुस्त किया जाए।

उन्होंने गोदामों की स्वच्छता, तिरपाल की व्यवस्था, नमी नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की। साथ ही निर्देश दिया कि केंद्र में पदस्थ सभी कर्मचारियों की ड्यूटी स्पष्ट रूप से तय की जाए और उठाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि हर दिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

निरीक्षण के समय एसडीएम पिथौरा श्री ओंकारेश्वर सिंह, खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, डीएमओ श्री राठौर और नान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।