Home छत्तीसगढ़ गाँव मे जा कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहे...

गाँव मे जा कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहे न्यायाधीश व वकील

31 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ अभियान 13 नवम्बर तक चलेगा

गाँव मे जा कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहे न्यायाधीश व वकील

Pithoura :-  कानून के प्रति न्यायाधीश व वकील गाँव मे जा कर लोगों को जागरूक कर रहे है यह कार्य  राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश एवमं जिला विधिक सेवा समिति महासमुंद के मार्गदर्शन में स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से प्रत्येक ग्रामों में जाकर विधिवक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह अभियान 31 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 13 नवंबर तक चलेगा शिविर को सफल बनाने के लिए स्थानीय वकीलों की मदद ली जा रही है ।

ज्ञात हो कि कानून की बारीकियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें पिथौरा न्यायालय के न्यायाधीश प्रतीक टेम्भुरकर सहित पैनल अधिवक्ता गण अपना योगदान दे रहे हैं ।

बता दें कि सभी के लिए न्याय की गारंटी की रुपरेखा भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 में है। एक ऐसे देश के लिए जहां लाखों लोग अधिकांशतः गरीबी की स्थिति में रहते है संवैधािनक समानता की गारंटी सुनिश्चित हो इस हेतु नालसा प्रयासरत है ।

गाँव मे जा कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहे न्यायाधीश व वकील

अभियान का उद्देश्य-

लोगों के सशक्तिकरण के लिए बनाए गए कानून के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जागरूकता फैलाना, लोगों को उनके अधिकार एवं शक्तियों के बारे में जानकारी देना साथ ही विधिक सेवा सहायता स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर निशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता कानून का लाभ ले सके

इन बातों पर विशेष जोर-

न्यायालयऔर कानूनी उपचारों तक पहुचना,थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया,गिरफ्तार व्यक्तिऔर संदिग्धो के अधिकार,पीड़ितो के लिए मुआवजा योजनाएं, घरेलू शोषण यौन अपराधों,भेदभाव,कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, महिला संरक्षण के कानून,रोजगार संबंधी कानून की जानकारी मुख्य है ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द