महासमुंद। जिले में प्रतिबंध लागू होने के बावजूद चेन माउंटेन मशीन और जेसीबी के जरिए अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है। जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं वर्तमान पार्षद विजय साव ने आरोप लगाया है और आगे कहा कि महानदी का सीना छलनी कर रेत माफिया बेखौफ होकर दिनदहाड़े अवैध परिवहन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे विभागीय संरक्षण की आशंका गहराती जा रही है।
श्री साव ने बताया कि जिला मुख्यालय के समीप बड़गांव, बरबसपुर, चिंगरौद, बोरीद सहित सूखा नदी क्षेत्र से बड़े-बड़े हाईवा वाहनों के माध्यम से खुलेआम रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। कार्रवाई के अभाव में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत से लदे भारी वाहन गांवों से तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे स्कूली बच्चों और आम राहगीरों की जान जोखिम में पड़ रही है और लोग भय के माहौल में आवागमन करने को मजबूर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिन और रात दोनों समय चेन माउंटेन मशीनों से महानदी में अवैध खुदाई कर सैकड़ों ट्रिप रेत का परिवहन किया जा रहा है। कई गांवों में रेत डंप की अनुमति लेकर नदी से चोरी-छिपे रेत निकाली जा रही है। एनजीटी के नियमों और कानून-कायदों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। बड़गांव और बरबसपुर क्षेत्रों में कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जिले में प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत उत्खनन-विजय साव
विजय साव ने कहा कि सत्ता पक्ष की चुप्पी और प्रशासनिक निष्क्रियता इस अवैध कारोबार को मौन सहमति दिए जाने का संकेत देती है।
प्रशासन की उदासीनता से न केवल सरकार को लाखों रुपये के राजस्व
का नुकसान हो रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में है।
उन्होंने सवाल उठाया कि प्रतिबंध के बावजूद चेन माउंटेन मशीनों से रेत
उत्खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही और अवैध कारोबारियों को
आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है। श्री साव ने कहा कि इन सवालों के
जवाब जिम्मेदार अधिकारियों को जनता के सामने देने चाहिए।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































