Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले – मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म.

जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

महासमुंद। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की महासमुंद शाखा द्वारा अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मानवता की सेवा और उत्कृष्ट नागरिकता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में स्थानीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिससे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। बड़ी संख्या में जुटे युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस केवल एक संस्था नहीं, बल्कि मानवता की सेवा की विचारधारा है। इस प्रशिक्षण से युवाओं को प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन जैसे व्यावहारिक कौशलों के साथ-साथ संवेदनशीलता और निस्वार्थ सेवा का पाठ भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के प्रशिक्षण से युवा न केवल एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक भी सिद्ध होते हैं।

जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

 यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। विधायक डॉ. अग्रवाल ने रेडक्रॉस महासमुंद शाखा को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस का कार्य सिर्फ आपदा के समय मदद करना नहीं है, बल्कि दैनिक जीवन में करुणा और सेवा की भावना को बनाए रखना भी है।

कार्यक्रम के समापन पर रेडक्रॉस महासमुंद शाखा ने विधायक डॉ. अग्रवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू, नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू, सभापति संदीप दीवान, पूर्व उपसभापति दाऊ लाल चंद्राकर, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, शिविर प्रभारी डॉ. मालती तिवारी, राज्य रेडक्रॉस अधिकारी अशोक गिरी, खेल अधिकारी अंजली बरमाल, शिक्षक शोभा दीवान, राहुल चंद्राकर और आनंद साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़