महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 658.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 494.7 मिलीमीटर, पिथौरा में 478.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 442.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 402.7 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई।
जिला में अब तक हुई 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा
आज 01 अगस्त को 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 28.1 मिलीमीटर, बसना तहसील में 11.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 10.9 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 10.0 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस तरह से जिला मे 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।
6 तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों को नवीन प्रभार
महासमुंद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के परिपालन में जिले में 6 पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति दिए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्याें के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन प्रभार व दायित्व सौंपे हैं।
आज जारी आदेश के तहत तहसीलदार लीलाधर कंवर को तहसीलदार बागबाहरा का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह भवानी शंकर साव तहसीलदार को अतिरिक्त तहसीलदार बागबाहरा, जुगल किशोर पटेल को तहसीलदार बसना, कृष्ण कुमार साहू को तहसीलदार सरायपाली, नमिता मारकोले को अतिरिक्त तहसीलदार पटेवा एवं चन्द्रशेखर मंडई को तहसीलदार महासमुंद का प्रभार सौंपा गया है।
8 नायब तहसीलदारों को भी नवीन प्रभार सौंपे गए हैं। जिनमें प्रकृति सिंह नायब तहसीलदार को तहसील पिथौरा, श्रीधर पंडा को उप तहसील तुमगांव, मोहित कुमार अमिला को तहसील महासमुंद, युवराज साहू को तहसील सरायपाली, हरीश कांत धु्रव को तहसील बागबाहरा, अभिषेक अग्रवाल को तहसील बसना, टेकेन्द्र नुरूटी को उप तहसील झलप एवं नीरज कुमार को तहसील पिथौरा में पदस्थ किया गया है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/