Home छत्तीसगढ़ जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदय विदारक है मुख्यमंत्री बघेल

जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदय विदारक है मुख्यमंत्री बघेल

जांच के आदेश दिए गए हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय किया जाएगा

जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदय विदारक है मुख्यमंत्री बघेल
साभार-ANI

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि  “जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदय विदारक है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जांच के आदेश दिए गए हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया। एक शव को अस्पताल लाया गया, 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 2 को एक्स-रे के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है जिससे फ्रैक्चर हुआ है। ब्लाक मेडिकल आफिसर जेम्स मिंज

एसपी जशपुर का इस मामले में कहना है कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, तब मप्र की ओर जा रहे एक वाहन ने पत्थलगांव में उसमें टक्कर मार दी;जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, 2 गंभीर रूप से घायल है , 15 को मामूली चोटें आईं है ।इस घटना के बाद एसएचओ पत्थलगांव लाइन अटैच, एएसआई निलंबित को किया गया है धारा 302 और 304 के तहत दर्ज होगी प्राथमिकी दर्ज होगी।