महासमुंद-सरायपाली वनपरिक्षेत्र के कोसम पाली बीट अंतर्गत ट्रांसफार्मर से जी आई तार से हुकिंग कर जंगली सूअर के अवैध शिकार के मामले में चार व्यक्तियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27 सितंबर को शाम 6:00 बजे सूचना मिली कि सरायपाली परीक्षेत्र के कोसम पाली बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 356 सपावाडीपा के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ग्राम तिलाई माल के पास लगे ट्रांसफार्मर से जी आई तार से हुकिंग कर अवैध शिकार के उद्देश्य से विद्युत प्रवाह किया गया है सूचना के आधार पर वन अमला की टीम गठित कर रात्रि ग्रस्त किया गया.
भारत में पिछले चौबीस घंटों के दौरान kovid-19 के 74,893 मरीज हुए स्वस्थ
दो गज की दूरी और थोड़ी समझदारी, पड़ेगी कोरोना पे भारी-डॉ. हर्षवर्धन
सुबह चार व्यक्तियों द्वारा कक्ष क्रमांक 353 ग्राम बसंतपुर कंटेल डुडुमचुवा की ओर से मोटरसाइकिल सीजी 06 डीजे 65 63 में सूअर का मांस लगभग 1 किलोग्राम एवं जबड़ा पकड़ा स्थल में जाकर देखने से जी आई नंगी तार को जप्त किया जिसे पूछताछ के लिए सराईपाली लाया गया उन्होंने अपना नाम इस तरह बताया.
भारत में पिछले चौबीस घंटों के दौरान kovid-19 के 74,893 मरीज हुए स्वस्थ
टीकाराम पिता जगदीश बिझवार (25)महुआडीपा नंद कुमार पिता बरजीत कंवर (32) महुवाड़ीपा टीकाराम पिता तेजराम (30) ग्राम डुडुमचुवा यादराम पिता सुखदेव कंवर (32) महुवाड़ीपा उपरोक्त व्यक्तियों ने तार लगाकर जंगली सूअर का शिकार करने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है जिसका पीओआर क्रमांक 13384 /23 दिनांक 28-9-20 दर्ज किया गया है उनके विरुद्ध विवेचना जारी है अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
फसल के अवशेषों की खरीदी करेगी NTPC इसके लिए किया टेंडर जारी
इस प्रकरण में सतीश कुमार पटेल वनपाल बलौदा ललित कुमार पटेल वनरक्षक ज्वाला प्रसाद पटेल वनरक्षक प्रेम प्रकाश कुरे वनरक्षक सुरेश साहू सत्यवान श्रीवास्तव हेमंत ध्रुव की सक्रिय भूमिका रही उक्त कार्रवाई में रामलाल व्यवहार वह चित्र पाल वन परीक्षेत्र अधिकारी सरायपाली के मार्गदर्शन में किया गया
हमसे जुड़े ;-