महासमुंद- थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम लखनपुर के जंगल में जुआ खेलते 11 जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से नगदी रकम 56,980 रूपये ,07 नग मोटरसाइकिल,11 नग मोबाइल कुल 3,77,000 रुपय के अन्य सामान जप्त किए गए है। 12.मार्च को पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम लखनपुर के जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती ताश खेल रहे जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पटेवा व साइबर सेल की टीम को उक्त जुए पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा लखनपुर के चिन्हित जगह जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था उक्त जगह को घेराबंदी कर 11 जुआड़ियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा जो इस तरह से है ।
सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई
1.राहुल चंद्राकर मुंगासेर 2.लाल जी सिन्हा सिंघनपुर 3.रिशु सलूजा निवासी वार्ड नंबर 14 4.लव किशन देवांगनटिकरापारा थाना पटेवा 5.गजेंद्र ध्रुव टिकरापारा झलप 6.कृष्ण कुमार साहू तुमगांव 7.मधु शुक्ला निवासी श्यामनगर झलप 8. राजा ध्रुव पिता अमलीड़ो झलक 9. लव कुमार झलप 10.छोटू उर्फ टिकेश्वर बस्ती पारा झलप 11.इंद्र कुमार बस्ती पारा झलप को पकड़ा गया। थाना पटेवा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के पास व फड़ से कुल 56980 नगद विभिन्न कंपनी के 11 नग मोबाइल , विभिन्न कंपनियों के 07नग मोटरसाइकिल जुमला 3,77000 रुपये जप्त कर थाना पटेवा में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
दो दंतैल ने फिंगेश्वर के वार्ड में किया भ्रमण व् सोसायटी में धान को पहुचाया नुकसान
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी मेघा टेमभूकर साहू व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुपलेश पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी एवं साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत चम्पू कुमार साहू, दरबारी राम तारम, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रकाश नंद, शुभम पांडे ,पियूष शर्मा, रवि यादव, योगेंद्र दुबे, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान संदीप भोई,देव कोशरिया चंपलेश ठाकुर छत्रपाल सिन्हा कामता आवड़े, लाला कुर्रे आदि के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/