Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के लिए 32 करोड़ 32 लाख स्वीकृत, हर घर...

जल जीवन मिशन के लिए 32 करोड़ 32 लाख स्वीकृत, हर घर में पहुंचेगा साफ पानी

संसदीय सचिव के प्रयाय से मिली स्वीकृति

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद

महासमुंद-जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र के 52 गांवों के हर घर में पानी पहुंचाने 32 करोड़ 32 लाख 65 हजार की स्वीकृति मिली है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से मिली स्वीकृति पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है।

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पटेवा में 27.31 लाख, बावनकेरा में 20.82 लाख, बरोंडाबाजार में 29.62 लाख, चिरको में 52.80 लाख, भावा में 32.25 लाख, दर्रीपाली में 44.37 लाख, लाफिनखुर्द में 63.99 लाख, बम्हनी में 68.62 लाख, कनेकेरा में 44.77 लाख, कुरूभाठा में 35.87 लाख, तुरेंगा में 38.92 लाख, बनपचरी में 45.72 लाख, पथर्री में 48.26 लाख, चितमखार में 40.97 लाख, खट्टी में 58.41 लाख, सिंघी में 63.48 लाख, पाली में 71.57 लाख, कोसरंगी में 62.81 लाख, डुमरपाली में 67.16 लाख, चैकबेड़ा में 58.72 लाख, झलप में 109 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है ।

फिंगेश्वर सरगी नाला के पहले वाहन दुर्घटना से पार्षद पति की मौत

जल जीवन मिशन के लिए 32 करोड़ 32 लाख स्वीकृत, हर घर में पहुंचेगा साफ पानी

सहकारी बैंक में नया खेल : टेंडर जारी नहीं हुआ और खरीददारी लाखों में ,सरकार पर उठे सवाल

इसी तरह टुरीडीह में 63.57 लाख, ढांक में 62.90 लाख, बंबूरडीह में 60.43 लाख, बरभाठा में 48.11 लाख, मचेवा में 112 लख, छिंदौली में 71.55 लाख, शेर में 58.56 लाख, लोहारडीह में 150 लाख सहित खरोरा में 72.81 लाख, रूमेकेल में 52.87 लाख, नांदगांव में 82.24 लाख, साराडीह में 75.89 लाख, बोरियाझर में 64.09 लाख, मुढेना में 74.80 लाख, नवागांव में 90.79 लाख, बरेकेलखुर्द में 52.54 लाख, बरेकेलकला में 79.98 लाख, खैरा में 79.60 लाख, मानपुर में 55.22 लाख, जोरातराई में 54.78 लाख, जोबाकला में 41.57 लाख, गोड़पाली में 56.12 लाख, रामपुर में 44.38 लाख, सिंघौरी में 47.94 लाख, छिलपावन में 89.60 लाख, मुनगासेर में 71.08 लाख, कोलपदर में 53.42 लाख, कोना में 73.97 लाख, कौंदकेरा में 62 लाख, बेलसोंडा में 142 लाख व लभराखुर्द में 92 लाख अनुमानित लागत की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/