Home छत्तीसगढ़ रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने Online सजाई आकर्षक पूजा की थाली

रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने Online सजाई आकर्षक पूजा की थाली

रंगोली भारत की प्राचीन परंपरा एवं कलात्मकता का प्रतीक हैं

430610-112007

महासमुंद-रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल में इस त्योहारी सीजनमें ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों ने आकर्षक पूजा की थाली सजाई । भारतीय उत्सवों में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता हैं। थाली में पूजा के लिए आवश्यक सामग्री रखी जाती हैं। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने लाइव क्लास में पारंपरिक रंगोली बनाई।

सावधान- कोरोना जैसे लक्षण छिपाना पड़ सकता है भारी-

रंगोली भारत की प्राचीन परंपरा एवं कलात्मकता का प्रतीक हैं। इसे सामान्यतः त्योहार, व्रत,पूजा,उत्सव,विवाह आदि अवसरों पर बनाया जाता हैं। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों ने पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे। स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस तरह के आयोजनो का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से जोडे़ रखना हैं। इस तरह पाठ्य -सहगामी  क्रियाओं के आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता कार्यो का विकास होता है,जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सकें।

मृतक मणिपुरी फुटबॉलर के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com