बलौदाबाजार– 28 सितम्बर को जिले में कोरोना के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 177 तक पहुंच गई है। वहीं आज 57 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 537 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
अब तक जिले में 230 लोग ने लॉकडाउन का किया उल्लघंन किया गया जुर्माना
जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान कल रात निधन हुआ। कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हो गई है।
निमोनिया पीड़ित कोविड-19 धनात्मक मरीज की राजधानी में मृत्यु
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में आज 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। विकासखण्ड वार इसमें बलौदाबाजार से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़,बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, दिमागा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 600 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है
हमसे जुड़े ;-