महासमुन्द-IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेलाते रायपुर के 02 एवं पिथौरा के 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों द्वारा राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर मैच पर रूपये का दाव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी के पास से 12 नग विभिन्न कम्पनी का मोबाईल, लेपटाॅप, टीव्ही, नगदी रकम सहित लाखो के सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना पिथौरा में पृथक-पृथक धारा 4(क) जुआ एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पिथौरा को मुखबीर से सूचना मिला की रायपुर से दो व्यक्ति आकर एक लाॅज में रूके है। मोबाईल, टीव्ही, लेपटाॅप के माध्यम से भारी मात्रा में आनलाईन आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा में रूपयो का दाव लगाकर हार-जीत का जुआ खेला रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना पिथौरा के टीम द्वारा योजना बनाकर लाॅज में दबिश दिया गया।
IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए 03 आरोपी को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार
हम वो आखिरी पीढ़ी हैं ! उल्टी यात्रा 2021 से 1970 के दशक की
जहाॅ लाॅज में एक कमरे में दो व्यक्ति श्याम कुमार पिता धर्मपाल सतीजा उर्फ (31)प्रोफेसर काॅलोनी रिंगरोड़ 01 रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर एंव संजय पिता चिमन लाल इंदुजा (45) वार्ड नं. 63 कुशालपुर रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर ने क्रिकेट आईपीएल मैच में हार-जीत का सट्टा खिलाना अपराध करना स्वीकार कियें।
इसी तरह 29.सितम्बर को मुखबीर से सूचना मिली की क्रिकेट IPL क्रिकेट मैच में हार-जीत का सट्टा खिलाते हुए रणवीर सिंह उर्फ निक्कु पिता इंद्रजीत सिंह अजमानी (31)वार्ड नं. 14 बागड़पारा पिथौरा एंव दूसरा व्यक्ति राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह पिता बलबीर सिंह खनुजा (52) वार्ड नं. 11 पिथौरा निवासी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, कौशल साहू सिकंदर भोई,प्रकाश नंद, श्रवण दास, लक्ष्मण साहू, हिमाद्री देवता ,शैलेष ठाकुर, देव कोसरिया, ललित यादव, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, हीरा मिश्रा, मीहिर बिसी द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/