Home छत्तीसगढ़ रक्षित केन्द्र ,थाना व् चौकियों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

रक्षित केन्द्र ,थाना व् चौकियों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

विभिन्न थानों एवं रक्षित केन्द्र महासमुंद में अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया

रक्षित केन्द्र ,थाना व् चौकियों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Mahasamund:-पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले के रक्षित केन्द्र एवं थाना व् चौकियों में जवानों को आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अधिकारी /कर्मचारियों को योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील के साथ पुलिस विभाग में निरंतर डयूटी करने से होने वाले मानसिक अवसाद /शारीरिक थकावट को दूर करने नियमित योग करने की बात कही गई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित 36गढ़ सदन में योगाभ्यास किया CM ने

इससे शरीर स्वस्थ रहना और मन की एकाग्रता बढ़ने की बात एवं केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों की आवश्यकता होती तथा तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को दुरूस्थ रखने का संदेश दिया गया।

जुआ फड़ में पुलिस का छापा 6 जुआरियों के पास से मिले 2,03,310 रूपए 

रक्षित केन्द्र ,थाना व् चौकियों में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आज विभिन्न थानों एवं रक्षित केन्द्र महासमुंद में अधिकारी/कर्मचारियों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।

थानो में थाना प्रभारी उपस्थित रहे एवं रक्षित केन्द्र महासमुंद में रक्षित निरीक्षक नितिश आर. नायर की

आगवानी में योगाभ्यास किया गया तथा प्रतिदिन अपने दिनचर्या में लाने बताया गया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द