Home छत्तीसगढ़ इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने के लिए...

इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने के लिए बन रहा है बैकअप

इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने का हो रहा बैकअप तैयार

महासमुंद। इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने के लिए बैकअप तैयार किया जा रहा है। शहर में पेयजल व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए नयापारा अंबेडकर स्कूल स्थित पानी टंकी के पास बोर खनन कार्य कराया जा रहा है। जिसका नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज पार्षदों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर खनन कार्य का शुभारंभ किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर नयापारा पानी टंकी के करीब बुधवार को बोर खनन कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान सभापति संदीप घोष, पार्षद हफीज़ कुर्रेशी, मीना वर्मा, हनीश बग्गा, कपिल साहू और जल प्रभारी अनुराग गुप्ता की मौजूदगी में श्रीफल तोड़कर खनन कार्य का शुभारंभ किया गया।

निसदा बैराज से कोडार जलाशय तक पानी लाने की तैयारी सर्वे होगा शुरू

इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर टंकियों को भरने का हो रहा बैकअप तैयार

93 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में Unreserved travel की होगी सुविधा

शहर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए टंकियों के इर्दगिर्द बोर खनन कराया जा रहा है। इंटेकवेल व् फिल्टर प्लांट फेल होने पर भी शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नवंबर 2021 में महानदी का पानी दूषित होने के कारण करीब 80 आवादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा था। तब ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं थी कि शहर के मुख्य पानी टंकियों को भरा जा सके। लेकिन अब ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी पानी टंकियों के आसपास बोर खनन कराया जाएगा। जिससे सभी पानी टंकियों को भरा जा सके।

उन्होंने बताया कि, इंटेकवेल और फिल्टर प्लांट ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण विद्युत कटौती आम बात हो गई है।

जिसके चलते समय पर पानी टंकी भर नहीं पाता। लेकिन अब ऐसे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए

शहर के सातों पानी टंकियों के आसपास बैकअप के तौर पर बोर होगा। किसी भी कारण से इंटेकवेल और

फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पाया तो खनन हो रहे बोर से टंकियों को भरा जाएगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द