Home छत्तीसगढ़ मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश...

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी

धान भीगा तो जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी की-कलेक्टर

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी
Token photo

Baloudabajar :- मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने आज पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है की बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा।

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,सावधानी रख कर करें बचाव-CMHO

उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ,सहकारिता,बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द