Home छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ने वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली...

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ने वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा आगामी कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ने बैठक मे दिए आवश्यक दिशा निर्देश

महासमुंद:-पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के आरिफ एच. शेख ने जिला मुख्यालय का दौरा कर जिला पुलिस के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा आगामी कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच शेख आज अपने गरियाबंद जिला भ्रमण से लौटने के दौरान महासमुंद पहुंचे,सर्किट हाउस में जिलाधीश निलेश क्षीरसागर व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया व सलामी दी गई।

वायु सेना अभ्यास कोप इंडिया-2023 का का हुआ समापन

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ने बैठक मे दिए आवश्यक दिशा निर्देशसर्किट हाउस में ही जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कानून व्यवस्था को लेकर उचित आकलन तथा त्वरित निराकरण को लेकर भी पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को लगातार संवेदनशील व सतर्क बने रहने हेतु निर्देश दिए गए।

125 किलो गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस बरामद

थाने में आने वाले पीड़ितों से विशेषकर महिलाओं बच्चों बुजुर्गों व गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार तकलीफ ना हो इसे लेकर कड़े निर्देश दिए गए ।

प्रार्थियों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संवेदनशील व सतर्क पुलिसिंग को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे समेत जिले के

सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा रक्षित निरीक्षक

व सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द