Home छत्तीसगढ़ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट संचालन व संसाधन की ली जानकारी...

फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट संचालन व संसाधन की ली जानकारी नपा उपाध्यक्ष ने

गर्मी में नागरिकों का रखें ध्यान, जल आपूर्ति न हो बाधित ,प्रभारी को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने दिये निर्देश

फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर संसाधन की ली जानकारी नपा उपाध्यक्ष ने

महासमुंद:- गर्मी के कारण फिल्टर प्लांट मे बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से नगर के कई वार्डों में पानी सप्लाई नहीं होने पर से पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकार व संभापति निखिलकांत साहू ने मंगलवार को बेलसोंड़ा स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ने वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की ली बैठक

इस दौरान नपा उपाध्यक्ष ने प्लांट संचालन और संसाधन की कमी की जानकारी ली। इस दौरान कर्मचारियों ने फिल्टर प्लांट में आवश्यकता पर चर्चा की। सयंत्र मे मौजूद कर्मचारियों ने नपा उपाध्यक्ष को बताया कि वाटर सप्लाई वाल्व, 200 के वाल्व का प्लेट, 4 नंबर मोटर का पैनल, सोडियम और लैब शुरू करने के लिए सामग्री की आवश्यकता बताई है।

असमय हुए बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान, प्रभावित किसानों से मिले संसदीय सचिव

इस पर नपा उपाध्यक्ष ने जल प्रभारी को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि, गर्मी में पानी सप्लाई को गंभीरता से ले और किसी प्रकार की

विद्युत आपूर्ति की शिकायत हो तो तत्काल इसकी सूचना दे।

इस अवसर पर जल प्रभारी सीताराम तेलक, विजय श्रीवास्तव सहित प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द