Indore:-इंदौर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विभिन्न बीमारियों के सफलतापूर्वक ऑपरेशन और इलाज की दिशा में नित-नये आयाम स्थापित कर रहा है। विशेषज्ञों चिकित्सकों ने एक गंभीर बीमारी का सहजता के साथ अनोखा ऑपरेशन किया है। चिकित्सकों ने मरीज से बात करते हुए उसका ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।
इन्होंने किया अनोखा ऑपरेशन
विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता के निर्देशन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इंदौर में युवा न्यूरो सर्जन्स डॉ. प्रशांत राज सिंह, डॉ. पीयूष पंचारिया एवं न्यूरो एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ. पारुल गुप्ता की टीम द्वारा ब्रेन ट्यूमर का अनोखा ऑपरेशन किया गया। जिसमे मरीज ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स से बात करता रहा, हाथ पैर हिलाता रहा और ऑपरेशन संपन्न हो गया। चिकित्सकीय भाषा में इस अत्याधुनिक तकनीक को अवेक क्रेनियोटोमी अंडर कोर्टिकल मैपिंग नाम से जाना जाता है, जो कि अब तक प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जन्स डॉ. प्रशांत राज सिंह, डॉ. पीयूष पंचारिया के अनुसार 52 वर्षीय मरीज जगदीश को दिमाग के बाएं हिस्से में मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्से मोटर स्ट्रिप के पास ट्यूमर था। जिससे ऑपरेशन में मरीज को लकवा होने का खतरा था। जिसके अत्याधुनिक उपचार एवं सर्वोत्तम विकल्प हेतु टीम द्वारा प्री ऑपरेशन मीटिंग में अवेक क्रेनियोटोमी अंडर कोर्टिकल मैपिंग तकनीक से सर्जरी का निर्णय लिया गया।
जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में जल्द ही मिलेंगी डायलिसिस की सुविधा
तकनीक की बारीकियां बताई गयी
मरीज और मरीज के परिवारजन से बात कर उन्हें तकनीक की बारीकियां बताई गयी और मरीज को ऑपरेशन के दौरान जागृत अवस्था के बारे में समझाया गया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ पारुल गुप्ता द्वारा उपरोक्त तकनीक में निश्चेतना में शामिल चुनौतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । ऑपरेशन के दौरान मरीज को पूर्ण रूप से बेहोश न किया जा कर मरीज को जागृत रख मरीज से बाते की गयी एवं आधुनिक कोर्टिकल मैपिंग तकनीक का सहारा ले कर मरीज के मस्तिष्क के एलॉक्वेंट भाग को हलके करंट के माध्यम से चिन्हित कर ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया।
इनका रहा योगदान
ऑपरेशन पश्चात मरीज को बिना किसी कमजोरी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ व मरीज को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ पश्चात अस्पताल से छुट्टी भी शीघ्र दे दी गयी। उक्त उपचार मरीज को आयुष्मान योजना के तहत पूर्ण रूप से निशुल्क दिया गया। ऑपरेशन में डॉ. सागर एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. निमिष जैन, डॉ. मुनीर खान, डॉ. हिमा, डॉ. गौरव का भी सहयोग रहा। सर्जरी के दौरान पराचिकित्स्कीय स्टाफ में सुसान, पल्लवी, रेशमा, ऋषिता, रुचिता और दिव्या का भी योगदान रहा।
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, नोडल अधिकारी डॉ. ए.डी. भटनागर एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला द्वारा न्यूरो सर्जरी टीम की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञता के अंतर्गत उपचार हेतु आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। जिसका लाभ अब मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत पूर्णत: निशुल्क रूप में बड़े स्तर पर मिलने लगा है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/