बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 70 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 37 लोग को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। 4 मरीज़ों की मौत भी आज हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 70 लोग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 43 आरटीपीसीआर और 27 एंटीजन सैंपल के पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल हैं।
विकासखण्ड वार मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 2 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 25 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 24 मरीज़, कसडोल से शून्य, पलारी से 4 मरीज़, सिमगा से 9 मरीज़ और जिला अस्पताल से 6 मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर पॉजिटिव संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 99 तक पहुंच गई है। इनमें से 1 हज़ार 480 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, वहीं 1 हज़ार 580 मरीज़ों का इलाज़ चल रहा है।
किशनपुर हाथी शिकार मामले में 9 आरोपी में से 7 गिरफ्तार 2 फरार-
किशोर बिनेकर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों के साथ ही कुछ मरीज़ों का इलाज़ घरों में आइसोलेशन के साथ किया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज 4 मरीज़ों की मौत हुई। कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि आज सिमगा विकासखण्ड की 62 वर्षीय महिला, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष, पलारी विकासखण्ड की 55 वर्षीय महिला और एक 55 वर्षीय पुरुष शा मिल हैं।
भारत में kovid-19 से स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या में तेजी से बढोतरी
कोविड अस्पतालों और केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर बढ़ेंगे
इनमें से तीन मरीज़ों की मौत रायपुर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में और एक की मौत बलौदाबाजार के जिला कोविड अस्पताल में हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 39 तक पहुंच गई है। जिले में आज 193 कोरोना जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए।
हमसे जुड़े ;-