दिल्ली-आज जनसंघ की नेत्री और भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक विजया राजे सिंधिया जन्म जयंती है। राजमाता सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 100 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री के शब्दों में कहें तो राजमाता ने यह साबित किया कि जनता की सेवा के लिए आपकी पृष्ठभूमि का कोई महत्व नहीं होता।
जनसंघ की नेता, बीजेपी की संस्थापक सदस्य, प्रखर राष्ट्रवादी, ग्वालियर राजघराने से जुड़ीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में शुमार है। सरलता, सहजता और संवेदनशीलता की त्रिवेणी राजमाता विजयाराजे सिंधिया एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक भी थीं। 12 अक्टूबर, 1919 को जन्मी विजयाराजे सिंधिया जैसे महिला नेत्री भारतीय राजनीति में कम ही देखने को मिलती है।
वित्त मंत्री ने की 73 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा
महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 83-34 नये मरीज़ की हुई पुष्टि
उनकी जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 100 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि राजमाता ने यह साबित किया कि जनता की सेवा के लिए किसी बड़े घराने में पैदा होने की जरूरत नहीं है।
जिले में 46 कृषि सेवा केंद्र को कारण बताओं नोटिस किया गया जारी
पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के इतने दशकों तक, भारतीय राजनीति के हर अहम पड़ाव की वो साक्षी रहीं। प्रधानमंत्री के मुताबिक अनुच्छेद 370 खत्म करके देश ने उनका बहुत बड़ा सपना पूरा किया साथ ही रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया था, उनकी जन्मशताब्दी के साल में ही उनका ये सपना भी पूरा हुआ है। राजमाता के जन्म शताब्दी उत्सव के क्रम में इस विशेष स्मृति सिक्के की परिकल्पना वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। यह उनके जन्म शताब्दी उत्सव का हिस्सा है और उनके महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का अवसर है।
“Blue flag” प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित भारत के 8 समुद्र तटों को
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com