महासमुंद। इमलीभाठा के नागरिकों कि पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सभापति देवीचंद राठी की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर चौक स्थित पुराने बंद बोर को पुनः शुरू किया गया है। जिससे वहां के नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।
इमलीभाठा वार्ड क्रमांक 10 के ट्रांसफार्मर चौक के सालों से बंद पड़े बोर को नागरिकों को शुद्ध पेयजल के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं पार्षद देवीचंद राठी, संदीप घोष, पूर्व पार्षद कपिल साहू की मौजूदगी में मंगलवार को मोटर पंप फीट कर शुरू किया गया।
जलावर्धन का काम पूरा,जल्द ही तुमगांव वासियों को मिलेगा पेयजल के लिए शुद्ध पानी
किसानों के बारदाने की कीमत हुई 25 रुपए आदेश किए गए जारी
पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर अबतक वार्ड क्रमांक 01, 02, 06, 07, 09, 10, 13, 15 तथा 16 में नागरिकों के लिए बोर शुरू किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि पानी से बदबू समाप्त नहीं हो जाता जब तक पीने योग्य नहीं बन जाता सभी टैंकर और बोर का पानी पीने के लिए उपयोग करें।
महानदी निसदा डायवर्सन (Mahanadi Nisda Diversion) का पानी बदबू आने के कारण टंकी से सप्लाई पानी को पीने पर रोक लगाई गई है। और टंकियों से सप्लाई पानी सिर्फ निस्तारी उपयोग के लिए शुरू किया गया। बोर के अतिरिक्त 21 वार्डों में पीने योग्य पानी के लिए टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति निरंतर जारी है। इस अवसर पर दुलारी यादव, कांति सोनी, सरला वर्मा, कुमारी देवांगन, अनिता यादव, कृष्णा यादव, पाल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/