Home छत्तीसगढ़ इमलीभाठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश

इमलीभाठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश

दाह संस्कार के दौरान लोगों को काफी होती है परेशानी

इमलीभांठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश

महासमुंद। इमलीभाठा वार्ड नं 2 के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार नगर पालिका के विभिन्न मदों से 15 लाख रुपये से किया जाएगा। साथ ही दानदाताओं द्वारा दिया गया साढ़े 3 लाख से पेयजल, बैठक व्यवस्था के अलावा सर्वसुविधायुक्त होगा मुक्तिधाम। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को इमलीभाठा से बेमचा मार्ग और मुक्तिधाम का जायजा लिया, और 1 लाख 60 हजार से 4 विधुत पोल केवल वायर एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जल्द करने के निर्देश दिए।

बगैर जानकारी के पोसाकोनाजोल व् एम्फोटेरेसिन-बी का वितरण नहीं करेगे दवा विक्रेता

इमलीभाठा क्षेत्र में शहर की बहुत बड़ी आबादी निवासरत है। वहीं ग्राम बेमचा के अधिकांश ग्रामीणों का आवागमन इमलीभाठा से ही होती है। लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा पसरा हुआ रहता है। इन सब परेशानियों को देखते हुए साथ ही नागरिकों की लंबे अर्से से मांग रही थी कि इमलीभाठा से बेमचा मार्ग पर विद्युत पोल और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। इसी के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को इमलीभाठा, बेमचा तथा मुक्तिधाम का जायजा लिया। पालिका अध्यक्ष ने मौके पर ही अध्यक्ष निधि से 1 लाख 60 हजार की लागत से विद्युत पोल और स्ट्रीट लाइट तथा जल प्रभारी को पेयजल के लिए बोर में मोटरपंप एवं पानी टंकी लगाने के निर्देश दिए।

जैविक खेती करना अति आवश्यक व् अपरिहार्य हो रहा हैं शासन दे ज्यादा अनुदान-नरेंद्र

इमलीभांठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश

इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम की तर्ज पर इमलीभाठा मुक्तिधाम का नगर पालिका के विभिन्न मदों से 15 लाख और नगर के दानदाताओं द्वारा दान दिया गया साढ़े 3 लाख रुपये से मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की। मुक्तिधाम में शेड निर्माण, बैठक व्यवस्था, पेयजल के लिए वॉटर कूलर, बाउंड्रीवाल सहित सर्वसुविधायुक्त बनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान नागरिकों ने बताया कि, दाह संस्कार के दौरान लोगों को काफी परेशानी होती थी। स्थान छोटे होने के कारण दाह संस्कार में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है।

इस पर पालिका अध्यक्ष ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, जल्द ही मुक्तिधाम में तमाम व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद राहुल चन्द्राकर, पूर्व पार्षद राजेश चन्द्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू, गोलू मदनकार, संतोष वर्मा, अरविंद प्रहरे, जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव, वार्डवासी लक्की ठाकुर, मदन भोई, गणेश यादव उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/