Home क्राइम इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था एवं अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था The accused was on the run since the crime was registered and was changing his location frequently.

इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद-सरायपाली में राजस्थान पासिंग ट्रक से बरामद की गई इमारती खैर लकड़ी जिसका बाजार मुल्य एक करोड़ पाँच लाख पच्चीस हजार रुपये है ,के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । एक आरोपी बरगढ़ निवासी संजय छाबड़िया जो घटना दिनाक से फरार था को थाना सरायपाली एवं साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना सरायपाली व् साइबर सेल द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को सरायपाली में दो ट्रकों RJ 11 GB 8698 एवं RJ 11 GB 5063 में 421 क्विंटल बेशकीमती इमारती खैर लकड़ी जप्त किया था। इस मामले में आरोपी अविनाश चावला द्वारा बरगढ़ निवासी संजय छापड़िया की भी हिस्सेदारी बताई थी , इस आधार पर संजय छाबड़िया की तलाश की जा रही थी , जो अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था एवं अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था।

50 लाख रुपए मूल्य के खैर प्रजाति की लकड़ी वन विभाग ने किया जप्त

इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
file foto

स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

इस दौरान 12 फरवरी को संजय छाबड़िया के सरायपाली आने की सूचना मिलने पर थाना सरायपाली एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर झिलमिला चौक में मुख्य आरोपी संजय छाबड़िया को पकड़ा गया पूछताछ में उसने अविनाश चावला निवासी सरायपाली के साथ मिलकर अवैध खैर लकड़ी का कारोबार करना स्वीकार किया तथा बताया कि वह सरायपाली में तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को बरगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने आया था ।उक्त आरोपी के बताने पर टाटा 709 क्रमांक CG 07 CA 5796 एवं महिंद्रा पिकअप क्रमांक CG 12 S 2577 जप्त किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक , साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत , स्वराज त्रिपाठी , अनिल मांझी, युगल पटेल, योगेंद्र दुबे महिला आरक्षक सौदामिनी बगरती द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द