रायपुर-वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 22 जनवरी को रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग एक लाख रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई।
मुख्य वन संरक्षक रायपुर जेआर नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे एक मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी-22 एबी 3970 को तिल्दा-खरोरा रोड में घेरा बंदी कर जप्ती की गई।
इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी रवि वर्मा, ग्राम केसदा जिला बलौदाबाजार के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में यदुराम साहू, इन्द्रचंद धनगर, राधे और प्रशांत यादव, आदि विभागीय अमला शामिल था। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले 21 जनवरी को डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के ही नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेराबंदी कर लगभग 70 हजार रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित एक अन्य वाहन की जप्ती की गई थी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर हुए विविध कार्यक्रम व् प्रतिभागी हुए पुरुस्कृत
IndianAirForce व् फ्रेंच एयरफोर्स का युद्धाभ्यास डेज़र्ट नाइट 2021 का हुआ समापन
मुख्यमंत्री का दो दिवसीय बस्तर प्रवास
जगदलपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विकासखंड बास्तानार के ग्राम किलेपाल हवाई मार्ग से आएंगे। इसके उपरांत बस्तानार के दो आवासीय छात्रावासों का लोकार्पण और छात्रों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत किलेपाल में आयोजित आमसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 3 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा। इसके बाद वे लाला जगदलपुरी ई ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे। यहां वे बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा के बाद हाता ग्राउंड के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 7.45 से वे स्थानीय विश्राम भवन मेें विभिन्न समाज और संगठन प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल
मुख्यमंत्री बघेल 26 जनवरी को सुबह 8.55 को सर्किट हाउस से लालबाग परेड मैदान के लिए रवाना होंगे। लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे लालबाग मैदान से सिरहासार भवन के पास अमर शहीद जवान परिसर में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे।
इसके बाद दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता और दलपत सागर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दलपत सागर के कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वे विकासखंड बकावंड के ग्राम मंगनार के गौठान के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।गोठान में बाड़ी योजना का अवलोकन एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंगनार से जिला कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices