Mahasamund :-थाना सिघोंडा की टीम ने पीकप वाहन से करीब दस लाख का अवैध फटाका firecrackers बरामद करते हुए 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 101/22 धारा विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9B(1)(A)(B), 286 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार 09 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती ओडिशा के रास्ते अवैध फटाका का परिवहन किया जा रहा है। इस पर सायबर सेल व थाना सिघोंडा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के नाकेबंदी कर वाहन का इंतजार कर रही थी।
पिकप वाहन क्रमांक CG 04 NW 3826 को रेहटीखोल चेक पोस्ट सिंघोडा के पास रोका गया। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे,गहन पूछताछ करने पर वाहन में फटाखा होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर कार्टूनों मे विभिन्न प्रकार के फटाका मिला ।उक्त फटाकों के परिवहन व खरीदी बिक्री का वैधानिक नहीं पाया गया।
इस मामले मे (1) हरीश कुमार सोनकर पिता शंकरलाल सोनकर (32) निवासी सोनकर पारा भाठागांव रायपुर (2) केशव राम सोनकर पिता स्व. द्वारिका सोनकर (32) निवासी मंदिरपारा भाठागांव रायपुर को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,महेन्द्र साहू ,हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव, जितेन्द्र बाघ, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, मनोहर साहू, विरेन्द्र बाघ, जैकी प्रधान द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/