महासमुंद : जिले में कोविड-19 के लक्षण रहित धनात्मक प्रकरणों को घर पर ही रह कर उपचार लेने के लिए होम आइसोलशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला स्वास्थ्य से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार 12 अक्टूबर 2020 तक होम आइसोलेशन की नियमावली के तहत पात्र पाए गए मरीजों को अनुमति भी दी जा रही है। किन्तु, तथाकथित रूप से कुछ क्षेत्रों से यह बात सुनने में आ रही है कि कुछ मरीज नियमावली का उल्लंघन कर अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे में वे स्वयं के साथ अपने संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमित कर उनका जीवन भी खतरे में डाल सकते हैं.
होम आइसोलेशन में डेली फाॅलोअप जरूरी, Whatsappपर मिल रहा छुट्टी का सर्टिफिकेट-
इस पर चिकित्सकों ने होम आइसोलशन में रह रहे मरीजों से घर पर ही रहकर उपचार लेने व जब तक होम आइसोलेशन की अवधि पूरी नहीं होती और होम आइसोलशन कंट्रोल रूम से छुट्टी होने का सर्टिफिकेट नही मिल जाता घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। होम आइसालेशन के जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की बीमारी पीक की ओर बढ़ रही है। ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के साथ-साथ आमजनों को भी सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि ऐसा कोई भी मरीज जो होम आइसोलेशन में रह कर उपचार करा रहा है और उसका डिस्चार्ज विधिवत पूर्ण नहीं हुआ है तो आप होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नंबर 82693-79405 या 07723-222100, 222101 में तत्काल शिकायत दर्ज करें। जिसके उपरांत वस्तुस्थिति से अवगत होकर होम आइसोलेशन का अमला पुलिस विभाग से संपर्क कर सूचना प्रेषित करेगा एवं प्रकरण में नियमानुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निमोनिया, बीपी, शुगर से पीड़ित कोविड धनात्मक महिला मरीज की एम्स में मृत्यु
महासमुंद : सोमवार 12 अक्टूबर 2020 को जिले के ग्राम खट्टी की 35 वर्षीय महिला मरीज की उपचार के दौरान राजधानी के एम्स चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य महासमुंद को प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला मरीज को निमोनिया, अनियमित रक्तचाप और मधुमेह जैसी समस्याएं थीं, इसके अतिरिक्त उन्हें कोविड-19 का धनात्मक भी पाया गया था.
वे राजधानी के एम्स चिकित्सालय में उपचाररत् थीं। उन्हें कई तरह की बीमारियां होने के कारण जीवनरक्षक उपचार देने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस महिला का अंतिम संस्कार कोविड-19 की नियमवाली के तहत क्षेत्रीय दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में मंगलवार 13 अक्टूबर 2020 को मृतक का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com