Home ओड़िशा हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

खरियार रोड : शनिवार को नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विविध आयोजन हुए। सुबह से ही स्थानीय पावर हाउस के सामने स्थित हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, बाजार पारा हनुमान मंदिर आदि में हनुमानजी के दर्शन एवं आशीर्वाद पाने भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रीराम मंदिर में महाआरती हुई। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीराम सेवा समित द्वारा श्रीराम मंदिर में सवा लाख अखंड हनुमान चालीसा का पाठ रखा गया है। यह पाठ बीते मंगलवार की सुबह शुरू हुआ था, जो रविवार को भी जारी रहा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर तिवारीबाड़ा(बाजार पारा) में भी भंडारा का आयोजन रखा गया था।

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे

वहीं शाम को नगर के हनुमान भक्तों द्वारा समाजसेवी मनोज डागा के विशेष सहयोग से गणपति पैलेस से श्रीराम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। रथ पर सवार प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता, बाल हनुमान एवं विशाल हनुमान जी की जीवंत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। डीजे की धुन पर नाचते, हाथों में भगवा ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए भक्त मुख्य मार्ग पर श्रीराम मंदिर की ओर बढ़ते गए।

शोभायात्रा में पालिका अध्यक्ष डा सोनिया जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोल्डी अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनंदन पंडा, मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, समाजसेविका प्रमिला शर्मा, पार्षद संदीप शर्मा, संतोष डागा, अधिवक्ता रमेश अग्रवाल, किशोर कालिया, राकेश शर्मा, श्याम केशरवानी, मुकेश श्रीवास्तव, भोज साहू, नागेश राव, सुमित फंदे, नवीन शर्मा, पार्षद मोहन चेलक, किशोर यादव समेत बजरंग दल, विहिप, श्रीराम सेवा समिति आदि के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

श्रीराम नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ शस्त्र पूजन व सुंदरकांड पाठ

खरियार रोड : इस वर्ष भी स्थानीय श्रीराम नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिदेव एवं हनुमानजी के मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति(श्रीराम नगर) द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुबह हनुमानजी की विधिवत पूजा और यज्ञ हुआ। यज्ञ के बाद भंडारा प्रसाद का वितरण हुआ। साथ ही शस्त्र पूजन भी हुआ।

शाम को संगीतमय सुंदरकांड और भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। बेलपड़ा(कांटाबाजी) से पधारे सत्यनारायण पाणिग्राही और उनकी टीम ने भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड का पाठ किया और मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष डा सोनिया जैन, भाजपा नेता गोल्डी अग्रवाल, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप शर्मा, समाजसेवी धनीराम साहू आदि शामिल हुए। रात को भी महाभंडारा रखा गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU