महासमुंद-मिनी स्टेडियम में स्थित हैंडबाल मैदान में सभी खिलाड़ियों के द्वारा जिला ओलिंपक संघ के संरक्षक एवं महासमुन्द जनपद पंचायत के अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर के आकस्मिक निधन होने पर शोकसभा आयोजित की गई,जिसमे हैंडबाल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने उन्हें याद करते हुए आज अभ्यास बंद रखा। खिलाड़ियों ने कैंडल जलाकर व 2 मिनट मौन रहकर श्रधांजलि दी।
जिला हैंडबॉल संघ के 9 खिलाड़ी अखिल भारतीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए चयनित
खिलाड़ियों ने विश्व ओलंपिक दिवस एवं विश्व हैंडबाॅल दिवस मनाया
इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली विराज चंद्राकर पार्षद अमन चंद्राकर मनीष चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग विधानसभा महासमुंद अनिल नायक आशीष कुशवाहा फलेश सिन्हा कपिल पेदरिया सागर यादव प्रशांत विवेक दास कौन अहमद मोहित ठाकुर लालू यादव कुंदन एवं महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ सभी खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर के निधन पर संसदीय सचिव ने शोक व्यक्त किया
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices