Home छत्तीसगढ़ गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की...

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर मकान टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके. हलदार द्वारा सम्मान किया गया.

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

महासमुंद. गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल के बावजूद पाई-पाई जोड़कर अपना मकान टैक्स जमा करने वाली वार्ड नं. 22 के चंद्रभागा बाघ का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. बता दें कि, चंद्रभागा बाघ का पिछले 5 वर्षों का मकान टैक्स बकाया था.

एक तो अकेली उस पर हाथ तंग,गरीबी उसके बाद कोरोना-काल होने के बाद भी उसने धीरे धीरे मकान टेक्स के लिए राशि एकात्रित कर पिछला बकाया सहित चालू वर्ष 2021-22 का करीब 7 हजार रुपये का मकान टैक्स नगर पालिका में जमा किया. महिला की इस नेकदिली को देखते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके. हलदार द्वारा सम्मान किया गया.

बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुई लाईट की व्यवस्था

महासमुंद. स्थानीय मिनी स्टेडियम में 20 वीं राज्य स्तरीय जुनियर बॉल बैडमिंटन बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 मार्च 2021 को आयोजित किया जाना है. पिछले राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा लाइट की कमी महसूस की गई थीं, जिसके बाद बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी व सचिव अंकित लूनिया द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मांग की गई थी.

अनुदान मांग की चर्चा पर विधानसभा में रखी क्षेत्र की मांग विधायक अनीता शर्मा ने

गरीबी, आर्थिक तंगी व् कोरोनाकाल में पाई-पाई जोड़कर टैक्स जमा की चंद्रभागा बाघ

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित

समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी होने वाले प्रतियोगिता तक लाइट की कमी की पूर्ति करने की घोषणा की गई थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष द्वारा तत्काल आरंग नगर पालिका से स्काई लिफ्ट मंगवा कर तत्काल 12 नग 200 वाट की एल ई डी लाइट लगाकर खिलाड़ियों की मांग को पूरा करते हुए रोशनी की कमी को पूरा किया. संघ के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष का आभार जताया है.

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर, चार्जशीट में 33 अभियुक्त

इस अवसर पर सभापति संदीप घेाष, संतोष वर्मा , गोलू मदनकार, महेंद्र जैन, महेंद्र सिक्का ,बड़े मुन्ना, विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, ज़िला बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधकारियों व वरिष्ठ खिलाड़ी गौरव भारद्वाज ,विनय भारद्वाज ,प्रभात सेठ ,भूषण साहू, निलेश पांडेय उपस्थित थे.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/